चित्तौड़गढ़ । इलैक्ट्रिकल मार्केट में सभी का ध्यान खींचने मंे कामयाब रिप्ले इण्डिया के उत्पाद रिप्ले और विबकोन ब्रांड की डीलर्स मीट का आयोजन हाल ही में होटल अरावली रिसोर्ट, चित्तौड़गढ़ में किया गया।
कम्पनी डायरेक्टर भाविक बालानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ संभाग के लगभग 50 डीलर्स ने भाग लिया।
कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर वर्धमान इलैक्ट्रिक एजेन्सी, चितौड़गढ़ के दीपक पगारिया ने आये हुए सभी डीलर्स बन्धुओं का स्वागत किया।
कम्पनी डायरेक्टर भाविक बालानी ने आगे बताया कि रिप्ले एंव विबकोन ब्रांड में स्वीचेज, एमसीबी, वायर, एलईडी लाईट की विस्तृत रेंज है। कार्यक्रम के दौरान विस्तृत रेंज का डिस्प्ले किया गया। आये हुए डीलर्स को पुरस्कार वितरित किये गये। कम्पनी के सेल्स प्रतिनिधि सुमित, रमंत, महेन्द्र कार्यक्रम में उपस्थित थे।