कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्र्तगत किसानों को इसी माह 23 करोड़ 68 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
श्री कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2018 तथा रबी की 2018-19 की शेष बीमा क्लेम का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीफ की 11 करोड़ 99 लाख रुपये की रािश तथा रबी की 11 करोड़ 69 लाख रुपये सहित कुल 23 करोड़ 68 लाख रुपये का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक जालौर योन्तार्गत मुआवजे के बारे मंर जो जानकारी देंगे, उस पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले श्री कटारिया प्रश्न काल में विधायक श्री नारायण सिंह देवल के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के प्रावधान के अनुसार जालौर जिले में खरीफ 2017 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 198 करोड़ 12 लाख रुपए का बीमा क्लेम 2 लाख 9 हजार कृषकों को दिया गया है। जिसमें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बीमा क्लेम भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि रबी 2017-18 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 22 करोड़ 53 लाख रुपए का बीमा क्लेम 30 हजार एक सौ दस कृषकों को दिया गया है।
श्री कटारिया ने बताया कि खरीफ 2018 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 254 करोड़ 66 लाख रुपए का बीमा क्लेम 1 लाख 89 हजार कृषकों को दिया गया है। खरीफ 2018 में जालौर जिले में 5 हजार 959 कृषकों का 11 करोड़ 99 लाख रुपये का बीमा क्लेम दिया जाना शेष है जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि रबी 2018-19 में कुल 11 करोड़ 69 लाख रुपए का बीमा क्लेम देय है जिसके भुगतान की कार्यवाही बीमा कम्पनी द्वारा की जा रही है। उन्होंने वर्ष 2017 एवं 2018 का तहसीलवार विवरण सदन के पटल पर रखा।