जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ने श्रम संगठनों के पदाधिकारी से की वार्ता
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार 15 जनवरी को विद्युत भवन के कान्फे्रस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रम संगठनों के 26 पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

 

बैठक में उपभोक्ता सेवाओं में सुधार एवं डिस्कॉम की स्थिति को और बेहतर करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही 5 सितम्बर को आयोजित बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा उठाए गए मुदद्ें पर डिस्कॉम द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

  जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 5 सितम्बर को आयोजित बैठक में उठाए गए विभिन्न मुदद्ें के बारें में डिस्कॉम द्वारा सकारात्मक दृृष्टिकोण रखते हुए अधिकांश मुददृ्ें का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित बैठक में उठाई गई कुछ नई मांगों के बारे में भी सभी स्तरों पर विचार-विमर्श कर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि निगम की स्थिति में सुधार एवं उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर बनाने के कार्य में विभिन्न कर्मचारी संगठन अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। 

 

  बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने फील्ड में आ रही समस्याओं एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत कराया। इसमें प्रमुख रुप से तकनीकी कामगारों की समय बद्ध पदोन्नति एवं पदोन्नती की विसंगती को दूर करना, टीडब्ल्यूएसआर को अपडेट कर हिन्दी भाषा में प्रकाशित करवाने, अधिमानता के आधार पर नियुक्ति हेतु महिला एवं पुरुष की योग्यता में समानता रखना, सर्किल स्तर पर सुरक्षा कमेटी का गठन, मीटर रीडिंग के मापदण्ड तय करने सहित सर्किल स्तर पर कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के बारे में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सभी पदाधिकारियों ने मुख्य रुप से व्यवस्था में सुधार के लिए फीडर इंचार्ज के काम के बोझ को कम करना, कार्य के दौरान कर्मचारियों की दुर्घटना, ठेका प्रथा पर अंकुश लगाकर मीटर रीडिंग का कार्य निगम कर्मचारियों से कराने, तकनीकी कर्मचारियों को बेहतर टे्रनिंग आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।